छेड़खानी के विरोध में अपराधियों ने दो सगे भाइयों की मारी गोली, एक की मौत

बिहारशरीफ (नालंदा). नूरसराय थाना क्षेत्र के सिवानपर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. इस घटना में छोटे भाई की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी दो युवकों द्वारा धुरी प्रसाद की भतीजी के साथ छेड़खानी की गयी. इसका विरोध धुरी प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:04 PM

बिहारशरीफ (नालंदा). नूरसराय थाना क्षेत्र के सिवानपर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. इस घटना में छोटे भाई की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी दो युवकों द्वारा धुरी प्रसाद की भतीजी के साथ छेड़खानी की गयी. इसका विरोध धुरी प्रसाद के पुत्र लालू प्रसाद एवं गया प्रसाद के द्वारा किया गया था. मंगलवार की संध्या आठ बजे गया प्रसाद एवं लालू प्रसाद गांव स्थित एक बोरिंग की ओर पैदल जा रहे थे, तभी घात लगाये दो हथियारबंद अपराधियों ने दोनों भाइयों पर गोली दाग दी. इसमें छोटा भाई गया प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि बड़ा भाई गया प्रसाद को गंभीर स्थिति में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना की जानकारी में बाद विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार, सोहसराय इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेने पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version