गैंगरेप के दो आरोपितों ने कोर्ट में किया सरेंडर
बक्सर/बक्सर कोर्ट. चक्की ओपी के रंगी डेरा गांव में एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले दो आरोपितों धर्मेंद्र यादव उर्फ चुनमुन यादव व श्रवण यादव ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दिया. मुख्य दंडाधिकारी ने आत्मसमर्पण करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. साथ ही इस […]
बक्सर/बक्सर कोर्ट. चक्की ओपी के रंगी डेरा गांव में एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करनेवाले दो आरोपितों धर्मेंद्र यादव उर्फ चुनमुन यादव व श्रवण यादव ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दिया. मुख्य दंडाधिकारी ने आत्मसमर्पण करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. साथ ही इस घटना के सभी आरोपित अब जेल भेजे जा चुके हैं. 16 अप्रैल की शाम चक्की थाना क्षेत्र के रंगी डेरा गांव में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.