फसल क्षति के लाभुक किसानों की सूची वेबसाइट पर होगी जारी

संवाददाता,पटनाफसल क्षति के लाभुक किसानों की सूची अब जिलों की वेबसाइट पर जारी होगी. इससे फसल क्षति के लाभुकों के बारे में पारदर्शिता बनी रहेगी. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिलों को कहा गया है कि फसल क्षति के लिए किसानों को कम से कम एक हजार रुपये दिया जायेगा. चेक या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:04 PM

संवाददाता,पटनाफसल क्षति के लाभुक किसानों की सूची अब जिलों की वेबसाइट पर जारी होगी. इससे फसल क्षति के लाभुकों के बारे में पारदर्शिता बनी रहेगी. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिलों को कहा गया है कि फसल क्षति के लिए किसानों को कम से कम एक हजार रुपये दिया जायेगा. चेक या आरटीजीएस से मुआवजे का भुगतान का निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि राशि का वितरण जिलों के निगरानी समिति के समक्ष किया जायेगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि फिलहाल फसल क्षति के लिए जिलों को 16.08 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही जिलों को शेष राशि जारी की जायेगी. अधिकारी ने बताया कि 33 प्रतिशत फसल क्षति पर किसानों को मुआवजा के लिए 1764 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है. विभाग में फिलहाल इस मद में 15 सौ करोड़ रुपये हैं. इसलिए किसानों को मुआवजा देने में कोई परेशानी नहीं होगी. शीघ्र ही कैबिनेट की बैठक में फसल क्षति मुआवजा के लिए राशि स्वीकृत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version