बीएसएनएल में ठप रहा काम, ग्राहक रहे परेशान
संवाददाता, पटना 20 सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल के एग्जिक्यूटिव व नॉन एग्जिक्यूटिव की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई. फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एवं एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हड़ताल का असर पटना समेत बिहार में साफ दिखा. ग्राहकों का कोई भी काम नहीं हो सका. लैंडलाइन,मोबाइल बिल व नया कनेक्शन समेत सारे […]
संवाददाता, पटना 20 सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल के एग्जिक्यूटिव व नॉन एग्जिक्यूटिव की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई. फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एवं एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हड़ताल का असर पटना समेत बिहार में साफ दिखा. ग्राहकों का कोई भी काम नहीं हो सका. लैंडलाइन,मोबाइल बिल व नया कनेक्शन समेत सारे काम ठप पड़ गये. कर्मचारी सुबह से ही हड़ताल पर थे. 9.45 बजे जैसे ही मुख्य महाप्रबंधक बुद्ध मार्ग स्थित संचार परिसर के गेट पर पहुंचे. गेट बंद देखते ही वह वापस लौट गये. किसी को भी कार्यालय में घुसने नहीं दिया गया. संयोजक रतीश कुमार ने बताया कि तीन माह से मांगों को विभिन्न प्रकार से पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है. हड़ताल के लिए खुद केंद्र सरकार जिम्मेवार है. मौके पर अध्यक्ष बैकुंठ प्रसाद सिंह, सह संयोजक लखन, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, रामेश्वर प्रसाद सिन्हा, वशी अहमद, मनोज कुमार झा, विजय कुमार, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.