मुआवजे में हुई मनमानी तो सरकार को घेरेंगे

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि किसानों को मुआवजा देने में हुई गड़बड़ी हुई तो राज्य सरकार को घेरेंगे. लाभुकों की अभी लिस्ट ही नहीं बन पायी है. अगर मुआवजा वितरण में किसानों के साथ धान खरीद और बोनस भुगतान की तरह धोखा हुआ तो भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 7:53 AM
पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि किसानों को मुआवजा देने में हुई गड़बड़ी हुई तो राज्य सरकार को घेरेंगे. लाभुकों की अभी लिस्ट ही नहीं बन पायी है. अगर मुआवजा वितरण में किसानों के साथ धान खरीद और बोनस भुगतान की तरह धोखा हुआ तो भाजपा खामोश नहीं रहेगी.
उन्होंने किसानों से कहा कि मुआवजा राशि में नाइंसाफी होती है, बिचौलिये घुसते हैं, सरकारी अधिकारी मनमानी करते हैं तो वे आवाज उठाएं, भाजपा उनकी आवाज विधानमंडल में उठायेगी.
धान खरीद की हो सीबीआइ जांच : हम : हम के प्रवक्ता राजीव रंजन ने धान खरीद मामले की जांच सीबीआइ कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि धान खरीद घोटाले में चुनाव फंड का भी मामला है. 10 फीसदी अमीर किसानों को धान खरीद में भुगतान 1660 रुपये प्रति क्विंटल से हुई, जबिक 90 फीसदी गरीब किसानों को सिर्फ 1100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान हुआ है.
अगर इसकी सीबीआई जांच की जाये, तो करीब 300 करोड़ रुपये गड़बड़ी का मामला सामने आयेगा. इसी रुपये से चुनाव फंड निकालने की कोशिश की गई है.

Next Article

Exit mobile version