बिहटा बाजार में अतिक्रमण से पैदल चलना भी मुश्किल
बिहटा : बिहटा बाजार में अतिक्रमण और गंदगी से आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस समस्या से बाजार के दुकानदार हों या ग्रामीण सभी इस परेशानी से आये दिन जूझते हैं, लेकिन इस समस्या से न तो प्रशासन को कोई मतलब है और नहीं जनप्रतिनिधि को. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा […]
बिहटा : बिहटा बाजार में अतिक्रमण और गंदगी से आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस समस्या से बाजार के दुकानदार हों या ग्रामीण सभी इस परेशानी से आये दिन जूझते हैं,
लेकिन इस समस्या से न तो प्रशासन को कोई मतलब है और नहीं जनप्रतिनिधि को. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस बाजार से ट्रक और भारी वाहन आसानी से आते-जाते थे, अब वहां बाइक और साइकिल तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है.
रेलवे गुमटी के दोनों तरफ टेंपोचालकों के अतिक्रमण से रोड का तो पता ही नहीं चलता है. अगर कोई राहगीर इसका विरोध करता है, तो टेंपोचालक आक्रोशित होकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
बिहटा प्रखंड कार्यालय, स्टेट बैंक, रेफरल अस्पताल व रेलवे स्टेशन जैसी मुख्य जगहों को जोड़नेवाली पोस्ट ऑफिस रोड व बिहटा गल्र्स स्कूल, महिला कॉलेज, बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर, रामजानकी मंदिर, मुख्य सड़क महादेवा रोड व बिहटा रेलवे गुमटी के पास सब्जी बाजार रोड अतिक्रमणकारियों की चंगुल में हैं.