धर्म कांटा के निर्माण से लगा महाजाम

बिना डायवर्सन बनाये ठेकेदार ने सड़क की खुदाई प्रारंभ कर दी थी बिहटा : वाहनों की ओवरटेकिंग व कोइलवर पुल के निकट धर्म कांटा के निर्माण के कारण पटना जिला को शाहाबाद व औरंगाबाद से जोड़ने वाले एनएच-30 पर सुबह नौ बजे से जाम लग गया, जो देर शाम तक बना रहा. इस कारण इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 7:56 AM
बिना डायवर्सन बनाये ठेकेदार ने सड़क की खुदाई प्रारंभ कर दी थी
बिहटा : वाहनों की ओवरटेकिंग व कोइलवर पुल के निकट धर्म कांटा के निर्माण के कारण पटना जिला को शाहाबाद व औरंगाबाद से जोड़ने वाले एनएच-30 पर सुबह नौ बजे से जाम लग गया, जो देर शाम तक बना रहा. इस कारण इस मार्ग पर करीब 10 घंटे तक जाम लगा रहा.
भारी जाम रहने के कारण इस मार्ग पर मंगलवार को पूरे दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पर मौके पर बिहटा पुलिस तो जरूर पहुंची, लेकिन जाम हटाने में सफल नहीं हो सकी. इस कारण दिन भर इस मार्ग पर यात्र करनेवाले लोग जाम से जूझते रहे. जाम का आलम यह था कि कोइलवर पुल से लेकर सिकंदरपुर तक सैकड़ों वाहन खड़े थे.
इधर,राघोपुर से बिहटा तक और बिहटा से लेकर शिवाला जाम लगा था. जाम की शुरु आत बिहटा के राघोपुर से हुई. यहां बिना डायवर्सन बनाये ठेकेदार ने सड़क की खुदाई प्रारंभ कर दी थी. वहीं, कोइलवर पुल पर आगे निकलने के लिए ओवरटेकिंग शुरू हो गया और देखते-देखते महाजाम लग गया. जाम का आलम यह था कि स्कूली बस व एंबुलेंस सहित कई बरात पार्टी भी घंटों जाम में फंसी रही. इसका असर बिहटा शहर पर भी पड़ा.
शहर में यों तो अतिक्रमण के कारण हर दिन जाम लगता है, पर इस महाजाम ने शहर की भी यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया. इस संबंध में थानाप्रभारी शंभु यादव ने बताया कि बिहटा में सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है. इस कारण जाम लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version