26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकीपुर क्लब के चुनाव में पड़े 403 मत, देर रात आया रिजल्ट

बांकीपुर क्लब का वार्षिक चुनाव रविवार की देर रात संपन्न हो गया.

संवाददाता, पटना बांकीपुर क्लब का वार्षिक चुनाव रविवार की देर रात संपन्न हो गया. 11 सदस्यों वाली कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव (वर्ष 2024- 25) में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इन 11 निर्वाचित सदस्यों में से ही एक सचिव और एक कोषाध्यक्ष का चुनाव बाद में होगा, वहीं शेष 9 सदस्य निदेशक बनेंगे. रविवार को चुनाव से पहले क्लब की वार्षिक आमसभा हुई. एजीएम में क्लब की आय और व्यय (2023-24) का लेखा-जोखा पेश किया गया. मतदान दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ और रात सात बजे तक चला. कुल 403 मत वोट पड़े, जबकि मतदाता 600 थे. रात के आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. लगभग 10: 30 बजे मतगणना समाप्त हुआ़. मतगणना आठ चरण में समाप्त हुआ. इधर मतदान में राज नंदन प्रसाद को 187 और सतीश चारण पहाड़ी को 163 वोट पडे इस तरह इन्हें हार का सामना करना पडा. सुभाष प्रसाद सिन्हा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े थे. 159 वर्ष पहले हुई थी स्थापना : अंग्रेजों ने इसकी स्थापना 1865 में मनोरंजन के ख्याल से की थी. इसका नेतृत्व जेपी डब्ल्यू जॉनसन ने किया था. बांकीपुर क्लब के प्रांगण में एक पीपल का पेड़ था, जिस पर विद्रोहियों को फांसी पर लटकाया जाता था. उन दिनों क्लब केवल यूरोपियन लोगों के लिए ही था. प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी भी यहां आ चुके हैं. पहले यहां सदस्यों को चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाता था. खाने-पीने की वस्तुएं विदेशों से मंगायी जाती थी. विजेताओं के नाम व वोट 1. डाॅ ओम प्रकाश257 2. डाॅ राणा नरेंद्र सिंह257 3. डाॅ महेश अग्रवाल251 4. रोहित अहुलवालिया 240 5. संजय अग्रवाल232 6. डाॅ संजय संथालिया 219 7. डाॅ संजीव कुमार215 8. प्रकाश कुमार सिंह213 9. गोपाल खेमका212 10. डाॅ विपिन197 11. सुभाष प्रसाद सिन्हा 193

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें