एबीसीडी 2 का ट्रेलर लॉन्च

डांस के फैंस के लिए खासतौर पर बनायी गयी फिल्म ‘एबीसीडी2’ का ट्रेलर आखिरकार लॉल्च हो गया. इसमें एक बार फिर विष्णु सर बने प्रभु देवा डांस के बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाने वाले हैं. इनके साथ है युवाओं के फेवरेट वरुण धवन और श्रद्धा कपूर. ट्रेलर देख कर साफ पता चल रहा है कि फिल्म बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 4:04 PM

डांस के फैंस के लिए खासतौर पर बनायी गयी फिल्म ‘एबीसीडी2’ का ट्रेलर आखिरकार लॉल्च हो गया. इसमें एक बार फिर विष्णु सर बने प्रभु देवा डांस के बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाने वाले हैं. इनके साथ है युवाओं के फेवरेट वरुण धवन और श्रद्धा कपूर. ट्रेलर देख कर साफ पता चल रहा है कि फिल्म बहुत मेहनत से बनायी गयी है और इसमें श्रद्धा कपूर बिल्कुल नये अवतार में नजर आयेंगी. लोग उन्हें हिप हॉप के साथ कई मुश्किल डांस करते देखेंगे. यह फिल्म 19 जून को थियेटरों में रिलीज होगी. बताते चलें कि एबीसीडी 2 का 3डी ट्रेलर ‘एवेंजर्स : एड ऑफ अल्ट्रॉन’ के साथ दिखाया जाने वाला है और यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version