फर्जी सफाई मजदूरों पर कसेगी नकेल
नगर आयुक्त जय सिंह ने बनायी योजना पटना : फर्जी सफाई मजदूरों पर नकेल कसने के लिए नगर आयुक्त जय सिंह ने कवायद शुरू कर दी है. एक वार्ड में 30 से 40 सफाई मजदूरों की उपस्थिति दर्ज होती है,लेकिन पूरे दिन कूड़ा प्वाइंट पर कचरा पड़ा रहता है. निगम के करीब दस वार्ड को […]
नगर आयुक्त जय सिंह ने बनायी योजना
पटना : फर्जी सफाई मजदूरों पर नकेल कसने के लिए नगर आयुक्त जय सिंह ने कवायद शुरू कर दी है. एक वार्ड में 30 से 40 सफाई मजदूरों की उपस्थिति दर्ज होती है,लेकिन पूरे दिन कूड़ा प्वाइंट पर कचरा पड़ा रहता है. निगम के करीब दस वार्ड को छोड़ किसी भी वार्ड से नियमित कचरे का उठाव नहीं होता है,
लेकिन प्रतिमाह फर्जी मजदूर के नाम पर मजदूरी का भुगतान किया जाता है. निगम प्रशासन ने कई वार्ड का औचक निरीक्षण भी किया. उपस्थिति पंजी पर आधे से अधिक मजदूरों ने हाजिरी नहीं बनायी थी. निगम अधिकारी व वार्ड पार्षदों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा का खेल हो रहा है.
ड्रेस में दिखेंगे सफाईकर्मी: हर वार्ड में नियमित व दैनिक सफाईकर्मी ड्रेस में दिखेंगे. सफाई कर्मियों को फोटो पहचानपत्र जारी किया जायेगा. साथ ही निगम मुख्यालय में डाटा बेस तैयार किया जायेगा ताकि निगम प्रशासन को सफाई मजदूरों की वास्तविक संख्या पता रहे. सफाई कर्मियों का बैंक एकाउंट खोला जायेगा ताकि कर्मी के खाते में वेतन ट्रांसफर हो सके.
रजिस्टर की होगी जांच : सफाई कर्मी अपने वार्ड में पूर्व की तरह ही हाजिरी बनायेंगे. सफाई पर्यवेक्षक रोजाना सफाई कर्मियों की हाजिरी बनायेंगे और संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष उपस्थिति पंजिका उपलब्ध करायेंगे.