जनसाधारण से टकरायी नीलगाय, हादसा टला
बिहटा व कोइलवर स्टेशनों के बीच की घटना मुगलसराय से दूसरे इंजन से दिल्ली गयी ट्रेन पटना : पटना से दिल्ली जा रही जन साधारण एक्सप्रेस से टकराने के बाद नील गाय के परखच्चे उड़ गये. इंजन में मांस के लोथड़े फंस जाने से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. इंजन में खराबी आ जाने के कारण […]
बिहटा व कोइलवर स्टेशनों के बीच की घटना
मुगलसराय से दूसरे इंजन से दिल्ली गयी ट्रेन
पटना : पटना से दिल्ली जा रही जन साधारण एक्सप्रेस से टकराने के बाद नील गाय के परखच्चे उड़ गये. इंजन में मांस के लोथड़े फंस जाने से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. इंजन में खराबी आ जाने के कारण ट्रेन लगभग दो घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी रही. रूट बाधित रहने से कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें पटना से बिहटा स्टेशन के बीच बड़े-छोटे स्टेशनों पर खड़ी रहीं.
पहुंची इंजीनियरिंग की टीम
पटना से दिल्ली को जानेवाली जन साधारण एक्सप्रेस बुधवार की शाम सात बजे बिहटा स्टेशन से कोइलवर के बीच एक नील गाय से टकरा गयी. इससे उसके परखच्चे उड़ गये. ड्राइवर ने किसी तरह से ट्रेन को कोइलवर के बीच जमुरा हॉल्ट तक पहुंचाया. वहां काफी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे मांस के लोथड़े को निकाला गया, लेकिन इंजन स्टार्ट नहीं हो रहा था. बाद में दानापुर से गयी इंजीनियरिंग विभाग की टीम किसी तरह ट्रेन को स्टार्ट कर मुगलसराय ले गयी. वहां से इंजन बदल कर ट्रेन दिल्ली के लिए सही तौर पर रवाना किया गया.
ट्रेनों पर पड़ा असर
जनसाधारण ट्रेन से हुई घटना के कारणपीछे से आ रही राजधानी एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक खड़ी रही. स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन चलाने के लिए रेलवे प्रशासन पर काफी प्रेशर दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसी तरह जियारत एक्सप्रेस, संघमित्र एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, पटना कोटा, पटना बक्सर सवारी गाड़ी आदि ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा. इससे डेली पैसेंजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पहले बाइक में मारी टक्कर फिर की मारपीट
पटना : राजापुर पुल पर दो बाइकों में टक्कर के बाद बुधवार को करीब दो बजे दिन में जबरदस्त मारपीट हो गयी. बाइक पर सवार तैराक फैमिली ने टक्कर मारनेवाले दूसरे बाइक सवार को हेलमेट से पीटा.
इसके बाद घायल बाइक सवार ने अपने कुछ लोगों को फोन करके बुलाया और दोबारा गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क के पास तैराक फैमिली को घेर कर मारपीट की. इस दौरान वहां मौजूद पेट्रोलिंग पार्टी ने दोनों पक्षों को पकड़ा और गांधी मैदान थाने ले गयी, लेकिन मामला एसके पुरी का निकला. फिर वहां दोनों पक्षों में सुलहनामा हो गया.
तैराक ने बताया कि उनकी पत्नी व बेटी भी नेशनल तैराक हैं. बुधवार को बेटी व पत्नी के साथ बाइक से घर जा रहे थे. राजापुर पुल पर पीछे से आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दी. बहस के बाद मारपीट हो गयी. दूसरे बाइक चालक ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली. हमलोग किसी तरह चिल्ड्रेन पार्क पहुंचे. वहां फिर से मारपीट हुई.
थानों के चक्कर में घूमता रहा मामला : गांधी मैदान पुलिस ने बुद्धा कॉलोनी का मामला बता उन्हें सूचना दी. जब बुद्धा कॉलोनी मौके पर पहुंची तो पता चला कि जहां मारपीट की शुरुआत हुई, वह जगह एसके पुरी में पड़ेगी. इस पर एसके पुरी थाने को बुलाया गया. एसके पुरी पुलिस ने दोनों पक्षों को गाड़ी में बैठा कर थाने लायी.