जंकशन के पीसीओ से कॉल कर कहा, मां मुङो ले चलो
पटना : सेंट जेवियर्स स्कूल का आठवीं का छात्र सत्यम राज उर्फ सोनू बुधवार को पटना जंकशन से बरामद किया गया. दिन में करीब 2.30 बजे सोनू ने खुद से पीसीओ से फोन किया और मां से बात की. उसने कहा, मां मुङो आकर ले चलो. बेटे की आवाज सुन कर मां रो पड़ी और […]
पटना : सेंट जेवियर्स स्कूल का आठवीं का छात्र सत्यम राज उर्फ सोनू बुधवार को पटना जंकशन से बरामद किया गया. दिन में करीब 2.30 बजे सोनू ने खुद से पीसीओ से फोन किया और मां से बात की.
उसने कहा, मां मुङो आकर ले चलो. बेटे की आवाज सुन कर मां रो पड़ी और उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में वे जंकशन पहुंचे, जहां सत्यम पहले से मौजूद था. मां-पिता ने गले से लगाया और रोने लगे. सोनू के घर आने की सूचना सुलतानगंज पुलिस को दी गयी. पुलिस उसके घर पहुंची और उसका बयान दर्ज किया है.
मालूम हो कि सत्यम राज उर्फ सोनू 17 अप्रैल को घर भाग गया था. वह अपने साथ एक बैग ले गया था, जिसमें एक सेट कपड़ा ले गया था. वह कुछ पैसे भी ले गया था.
मंगलवार को सत्यम ने किया था फोन : सत्यम ने बताया कि उसने ही कल फोन किया था. वहीं उसने पुलिस को बताया कि सेंट जेवियर्स में वह आठवीं का छात्र है. उसे बी सेक्शन में रखा गया है.
गुहार के बाद भी सेक्शन चेंज नहीं किया गया. उसने बताया कि वह कोलकाता चला गया था. इसके बाद वह वहां से लौट कर दानापुर, नालंदा व राजगीर पहुंचा. उधर पुलिस की मानें तो लापता रहने के दौरान उसके साथ कोई और भी था. मामले की छानबीन की जा रही है.