सरकार को फोर्स नहीं कर सकती भाजपा : श्रवण
पटना : संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार को जवाब देने के लिए फोर्स नहीं कर सकती है. न ही दबाव बना सकती है कि यही जवाब देना है. विपक्ष जब भी केंद्र के मामले पर घिरने लगता है तो हंगामा करने लगते हैं. उन्होंने कहा विपक्ष के पास नियोजित शिक्षकों […]
पटना : संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार को जवाब देने के लिए फोर्स नहीं कर सकती है. न ही दबाव बना सकती है कि यही जवाब देना है. विपक्ष जब भी केंद्र के मामले पर घिरने लगता है तो हंगामा करने लगते हैं.
उन्होंने कहा विपक्ष के पास नियोजित शिक्षकों व धान खरीद पर रटा-रटाया सवाल है और उस पर वे माइलेज लेना चाहते हैं. सरकार जवाब देने के लिए तैयार है. हर सवालों को जवाब तैयार कर लाया जाता है, लेकिन विपक्ष की चिंता आराम के साथ है, कष्टकारक चिंता नहीं है.
श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं पर जब सरकार जवाब देती है तो सुनने की आदत नहीं है. केंद्र के पास पैसा बकाया है.
वित्तीय वर्ष 2015-16 में एक किलो मीटर सड़क की स्वीकृति अब तक नहीं मिली है. प्रधानमंत्री से सदन का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने जाये और जानकारी दे. केंद्रीय ग्रामीण मंत्री से दो-दो बार मिलने का समय मांगा गया लेकिन अब तक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान कार्य स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता है. बावजूद इसके विपक्ष ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया.
सदन में एक सड़क के बारे में विपक्षी सदस्य पूछने लगे. किसी एक सड़क का स्पेशिफिक केंद्र को नहीं भेजा जाता है. इसके बाद भी उस सड़क के बारे में सब कुछ बताया गया. अगर वे नियम से सवाल पूछेंगे तो सही से जवाब दिया जायेगा.