profilePicture

मसौढ़ी की खबर….सं / पेज 6

अवैध शराब की दर्जनों भट्ठियां ध्वस्तमसौढ़ी . बुधवार को पुनपुन पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने पोठही के पास अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. जहां से पुलिस ने पांच हजार जावा महुआ और 70 लीटर शराब बरामद की. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 3:04 PM

अवैध शराब की दर्जनों भट्ठियां ध्वस्तमसौढ़ी . बुधवार को पुनपुन पुलिस के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने पोठही के पास अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. जहां से पुलिस ने पांच हजार जावा महुआ और 70 लीटर शराब बरामद की. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि छापेमारी में भट्ठी संचालक भागने में सफल रहा. इधर, गौरीचक थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में फतेहपुर के पास स्थित दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. जहां से पुलिस ने अवैध शराब में प्रयुक्त होनेवाले उपकरण के साथ शराब बरामद की.चापाकल का पानी गिराने के विवाद में मारपीटमसौढ़ी . पुनपुन थाना अंतर्गत केवड़ा गांव में बुधवार की सुबह चापाकल का पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जम कर मारपीट होने लगी. घटना में दो लोग जख्मी हो गये जिनका इलाज पीएचसी में किया गया. इस संबंध में केवड़ा निवासी हुसना खातून और मुमताज मियां ने एक -दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version