सीएम से पीएम ने बात की, केंद्रीय मंत्री करेंगे दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री से सीएम ने की बात, मांगी सहायताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और केंद्र की ओर हर संभव मदद का भरोसा दिया. सीएम सचिवालय ने इसकी पुष्टि की. पीएम के निर्देश पर केंद्रीय मंत्रियों का एक दल पूर्णिया का दौरा करेगा. इसमें गृह मंत्री राजनाथ […]
केंद्रीय गृह मंत्री से सीएम ने की बात, मांगी सहायताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और केंद्र की ओर हर संभव मदद का भरोसा दिया. सीएम सचिवालय ने इसकी पुष्टि की. पीएम के निर्देश पर केंद्रीय मंत्रियों का एक दल पूर्णिया का दौरा करेगा. इसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व संचार मंत्री रविशंकर शामिल रहेंगे. वह जान-माल की क्षति का जायजा लेंगे और इसकी रिपोर्ट पीएम को सौंपेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और तूफान व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की चर्चा की. उन्होंने केंद्र सरकार से मदद भी मांगी, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हम एक ज्ञापन भी भेज रहे हैं, जिसमें फरवरी में शीतलहरी के कारण फसल को हुए नुकसान, मार्च-अप्रैल में बारिश व ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान समेत मंगलवार की रात तूफान व ओलावृष्टि से हुए जान-माल की क्षति की पूरी रिपोर्ट दी जा रही है.