बिहटा / पेज 6 सं / नियोजित शिक्षक

नियोजित शिक्षकों ने थाली पीट कर जताया आक्रोश / फोटोहड़ताल का 13 वें दिन बिहटा. बुधवार को बिहटा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 13 वें दिन भी जारी रहा. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से प्रखंड के सारे मध्य विद्यालय में शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से ठप है. सैकड़ों की संख्या में नियोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 3:04 PM

नियोजित शिक्षकों ने थाली पीट कर जताया आक्रोश / फोटोहड़ताल का 13 वें दिन बिहटा. बुधवार को बिहटा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 13 वें दिन भी जारी रहा. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर रहने से प्रखंड के सारे मध्य विद्यालय में शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से ठप है. सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी कार्यालय, राघोपुर पहुंच सरकार की नीति के खिलाफ जुलूस निकाल कर थाली पीट कर आक्रोश व्यक्त किया. नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने बताया कि संपूर्ण विद्यालयों में पूर्ण रूप से तालाबंदी है, फिर भी सरकार कान में तेल डाल कर सो रही है .मौके पर हुस्ना बानो, जयकांत धीरज, विद्युत रंजन, मनोज कुमार, अभय पासवान , विद्यानंद यादव, अंजु कुमारी , मिथिलेश पासवान, अविनाश कुमार, बबन कुमार, परवीन मिश्रा आदि मौजूद थे.मनेर. समान कार्य का समान वेतन व अन्य मांगों को लेकर बीआरसी कार्यालय के प्रांगण में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल 13 दिन भी जारी रही. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक हड़ताल पर पूरी तरह से डटे हुए हंै. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार जब तक नियोजित शिक्षकों की मांगों को नहीं मानेगी, तब तक सभी हड़ताल पर ही रहेंगे. मौके पर शिक्षक मनोज चौरसिया, शाहिद बानो, रेणु कुमारी, सुषमा देवी, नगमा तब्बसुम, नुसरत जहां, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version