पेयजल की किल्लत को लेकर भाजपा नेताओं ने मंत्री आवास का किया घेराव
विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व में किया घेरावसंवाददाता, पटनापटना नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने खाली मटका के साथ नगर आवास विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के सरकारी आवास का घेराव किया. इस दौरान पटना की जलापूर्ति योजना को शुरू करो और […]
विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व में किया घेरावसंवाददाता, पटनापटना नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर विधायक नितिन नवीन के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने खाली मटका के साथ नगर आवास विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा के सरकारी आवास का घेराव किया. इस दौरान पटना की जलापूर्ति योजना को शुरू करो और बंद पड़े बोरिंग को चालू करो नारा लगा रहे थे. प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नितिन नवीन ने कहा कि राजधानी में पेयजल संकट है. उस पर सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आलम यह है कि शहर के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक माह पहले भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने विभागीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा और विधानसभा में सवाल भी उठाया, लेकिन सरकार ने राजधानी के लोगों को जल संकट से उबारने के लिए जवाब नहीं दिया. राजधानी में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है, पर सरकार चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि जलापूर्ति के लिए पांच सौ करोड़ की योजना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर निविदा निकालेगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए विवश होकर आंदोलन करना पड़ रहा है. मौके पर वार्ड पार्षद दीपक कुमार चौरसिया, हेमलता वर्मा, सुषमा साहू, विनय कुमार पप्पू, सीता राम पांडेय, अशोक ठाकुर, सुनील कुमार, श्याम बाबू यादव, अर्चना राय, जीत कुमार, प्रेमलता देवी के साथ साथ नीलरतन घोष, ओम प्रकाश सिंह, उमेश सिन्हा, तेजेश्वर सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे.