दो फूड स्टॉल पर मिली गंदगी, फाइन
– एजीएम के निर्देश पर चला अभियान, 12 अवैध वेंडर भी पकड़ायेसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर संचालित हो रहे दो दुकानों पर गंदगी पाये जाने पर 500-500 रुपये फाइन किये गये. इसके अलावा 12 अवैध वेंडरों को पकड़ कर जुर्माना वसूला गया. एजीएम दीपक दवे की ओर से गंदगी व अवैध वेंडर पकड़ने को लेकर अभियान […]
– एजीएम के निर्देश पर चला अभियान, 12 अवैध वेंडर भी पकड़ायेसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर संचालित हो रहे दो दुकानों पर गंदगी पाये जाने पर 500-500 रुपये फाइन किये गये. इसके अलावा 12 अवैध वेंडरों को पकड़ कर जुर्माना वसूला गया. एजीएम दीपक दवे की ओर से गंदगी व अवैध वेंडर पकड़ने को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर से चलाये जा रहे स्पेस फूड व बी नेचुरल नामक दो दुकानों पर गंदगी पायी गयी. जुर्माने वसूले जाने के बाद उन्हें चेतावनी दी गयी कि स्थिति नहीं सुधरी तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. यह कार्रवाई आरपीएफ और रेलवे सीआइडी हाजीपुर की संयुक्त टीम ने बुधवार को की. उधर रेलवे ने पकड़ाये वेंडरों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष चालान पेश किया जायेगा.