एसबीआइ ने दिये 3,000 इको फ्रेंडली थैला-विज्ञापन
फोटोपटना. भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, पटना ने सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत जनसेवा दिवस के मौके पर 3,000 इको फ्रेंडली थैला संजय गांधी जैविक उद्यान को आगंतुकों के लिए दिया. बैंक के मंडल विकास अधिकारी विजयानंद पाढ़ी की उपस्थिति में आगंतुकों को थैला दिया गया. साथ ही उन्हें पॉलीथिन थैलों को छोड़ जैविक […]
फोटोपटना. भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, पटना ने सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत जनसेवा दिवस के मौके पर 3,000 इको फ्रेंडली थैला संजय गांधी जैविक उद्यान को आगंतुकों के लिए दिया. बैंक के मंडल विकास अधिकारी विजयानंद पाढ़ी की उपस्थिति में आगंतुकों को थैला दिया गया. साथ ही उन्हें पॉलीथिन थैलों को छोड़ जैविक उद्यान व आसपास के इलाकों को प्रदूषण मुक्त बनाने की सलाह दी. मौके पर जैविक उद्यान के निदेशक एस चंद्रशेखर, बैंक के सहायक महाप्रबंधक गिरिजा शंकर, अभिषेक शर्मा, विजय कुमार आदि मौजूद थे.