बीएसएनएल बचाओ, देश बचाओ…
— दो दिवसीय हड़ताल का समापन संवाददाता, पटना बीएसएनएल कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल का असर बुधवार को भी साफ दिखा. पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहारशरीफ सहित बीएसएनएल के सभी कार्यालयों में ताले लटके रहे. फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एवं एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हड़ताल में शामिल कर्मी दिन भर बीएसएनएल बचाओ, देश बचाओ […]
— दो दिवसीय हड़ताल का समापन संवाददाता, पटना बीएसएनएल कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल का असर बुधवार को भी साफ दिखा. पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहारशरीफ सहित बीएसएनएल के सभी कार्यालयों में ताले लटके रहे. फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एवं एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हड़ताल में शामिल कर्मी दिन भर बीएसएनएल बचाओ, देश बचाओ के नारे लगाते रहे. बीएसएनएल के सभी एक्सचेंज, कार्यालय, उपभोक्ता सुविधा केंद्र, बिल जमा सेंटर आदि में ताला बंद रहा. संयोजक रतीश कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल को दूरसंचार विभाग के सचिव ने सारे यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया है.मौके पर अध्यक्ष बैकुंठ प्रसाद सिंह, सह संयोजक लखन, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, रामेश्वर प्रसाद सिन्हा, वशी अहमद, मनोज कुमार झा, विजय कुमार, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे.