जीपीओ में लिंक फेल, ग्राहक परेशान
संवाददाता,पटना पटना जीपीओ के ग्राहक बुधवार को परेशान रहे. लोग मायूस होकर लौटते दिखे. काउंटर पर डाककर्मचारियों ने लिंक फेल का बोर्ड लगा रखा था. काम नहीं होने के कारण कई काउंटरों पर ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी थी. दोपहर तीन बजे तक ग्राहकों की परेशानी दूर नहीं हो सकी थी. सुबह 11 बजे […]
संवाददाता,पटना पटना जीपीओ के ग्राहक बुधवार को परेशान रहे. लोग मायूस होकर लौटते दिखे. काउंटर पर डाककर्मचारियों ने लिंक फेल का बोर्ड लगा रखा था. काम नहीं होने के कारण कई काउंटरों पर ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी थी. दोपहर तीन बजे तक ग्राहकों की परेशानी दूर नहीं हो सकी थी. सुबह 11 बजे से ही कभी लिंक फेल रहा, तो कभी सर्वर स्लो होने के कारण काम नहीं हो पा रहा था. पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर नरसिंह महतो ने कहा कि सर्वर स्लो होने के कारण परेशानी हो रही थी. हालांकि कई लोगों का काम भी हुआ.