जयंती पर याद किये गये बाबू वीर कुंवर सिंह, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

पटना. 1857 के पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आर ब्लॉक गोलंबर पर आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, सहकारिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 8:05 PM

पटना. 1857 के पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. आर ब्लॉक गोलंबर पर आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह, विधायक इजहार अहमद, रामेश्वर चौरसिया, राज्य योजना पर्षद के सदस्य संजय झा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, बाल श्रमिक आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद, अनुसूचित जाति आयोग की पूर्व सदस्य कंचन माला चौधरी, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अजय कुमार, कुलवंत सिंह सलूजा, डा. अनिल अनल, बद्री नारायण राय समेत अन्य ने माल्यार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version