निरीक्षण से नाखुश निदेशक ने एमसीआइ को लिखा पत्र
संवाददाता,पटना आइजीआइएमएस में बुधवार की देर रात एमसीआइ की टीम पहुंची. सदस्यों ने निदेशक को खामियां बतायी. इससे परेशान निदेशक ने गुरुवार को एमसीआइ को पत्र लिख डाला. सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों के बाद अब ओटी की कमी को मुद्दा बनाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक कंप्लायंस के बाद जब टीम आती है, तो उन […]
संवाददाता,पटना आइजीआइएमएस में बुधवार की देर रात एमसीआइ की टीम पहुंची. सदस्यों ने निदेशक को खामियां बतायी. इससे परेशान निदेशक ने गुरुवार को एमसीआइ को पत्र लिख डाला. सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों के बाद अब ओटी की कमी को मुद्दा बनाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक कंप्लायंस के बाद जब टीम आती है, तो उन कमियों को देखती है जिसको लेकर कंप्लायंस भेजा गया था. टीम ने एक माह पूर्व निरीक्षण के बाद 17 कमियों को बताया था और उसके बाद प्रशासन ने कंप्लायंस रिपोर्ट भेजी थी.ये थीं कमियां. 15.87 प्रतिशत फैकल्टी की कमी, 37 प्रतिशत रेजिडेंट की कमी, स्त्री व प्रसूति विभाग के ओटी में उपकरणों की कमी, 24 घंटे सिजेरियन की सुविधा नहीं, विभाग में कई तरह की कमियां, लाइब्रेरी की कमी, लेक्चर हॉल की कमी व मरीजों के लिए परिसर में सुविधा नहीं कोट एमसीआइ की कमियों को दूर कर लिया गया है. रिपोर्ट लेकर हम खुद दिल्ली गये थे और इसके बाद एमसीआइ की टीम फिर से निरीक्षण के लिए पहुंची. टीम ने देर रात निरीक्षण का पैटर्न ही बदल दिया, जो गलत है. ऐसे में एमसीआइ को पत्र लिख निरीक्षण की स्थिति से अवगत कराया गया है. डॉ एन.आर.विश्वास, संस्थान के निदेशक