मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे माध्यमिक शिक्षक
संवाददाता, पटनासरकार द्वारा शिक्षकों के हितों में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. इसके विरोध में संघर्ष को तेज करते हुए शिक्षक अब मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे. यह कहना है बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव केदार नाथ पांडेय का. वह गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित […]
संवाददाता, पटनासरकार द्वारा शिक्षकों के हितों में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. इसके विरोध में संघर्ष को तेज करते हुए शिक्षक अब मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे. यह कहना है बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव केदार नाथ पांडेय का. वह गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. श्री पांडेय ने संघ की ओर से 20 से 22 तक नियोजित शिक्षकों के वेतनमान व सेवा दशाओं में सुधार के संबंध में चलाये गये कार्यक्रमों की सफलता के लिए लोगों को धन्यवाद दिया व आगे के कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की. उन्होंने कहा कि संघ द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने का एलान किया. इसके साथ ही 30 अप्रैल को मशाल जुलूस निकाल शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा.