दानापुर मंडल को आठ पुरस्कार
पटना. पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक डीआरएम एनके गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी बीके सिंह उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए डीआरएम गुप्ता ने कहा कि राजभाषा में बेहतर कार्य व प्रयोग प्रसार में दानापुर मंडल को पिछले साल […]
पटना. पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक डीआरएम एनके गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी बीके सिंह उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए डीआरएम गुप्ता ने कहा कि राजभाषा में बेहतर कार्य व प्रयोग प्रसार में दानापुर मंडल को पिछले साल आठ शील्ड पुरस्कार के तौर पर मिले हैं. उन्होंने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि कर्मचारियों को चाहिए कि वह बोलचाल के अलावा कार्यालय के काम भी हिंदी में करें. जनसंपर्क अधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि कार्यान्वयन समिति की बैठक में वरीय मंडल अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव व अभिजीत कुमार मौजूद थे.