फ्रेजर रोड में खुला लुक्स एन लॉक्स पार्लर -विज्ञापन
संवाददाता,पटना फ्रेजर रोड में लुक्स एन लॉक्स पार्लर गुरुवार को खुला. उद्घाटन सिद्धार्थ मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक दिलजीत खन्ना ने किया. पार्लर ब्यूटीशियन रश्मि ने खोला है. यहां महिलाओं के लिए पार्लर एवं पुरुषों के लिए बेहतरीन सैलून की व्यवस्था है. यहां स्पा, ब्राइडल स्टूडियो, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कलर, हेयर स्ट्रेटनिंग, हेयर स्पा, […]
संवाददाता,पटना फ्रेजर रोड में लुक्स एन लॉक्स पार्लर गुरुवार को खुला. उद्घाटन सिद्धार्थ मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक दिलजीत खन्ना ने किया. पार्लर ब्यूटीशियन रश्मि ने खोला है. यहां महिलाओं के लिए पार्लर एवं पुरुषों के लिए बेहतरीन सैलून की व्यवस्था है. यहां स्पा, ब्राइडल स्टूडियो, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कलर, हेयर स्ट्रेटनिंग, हेयर स्पा, फेशियल, मैनिक्योर व पेडिक्योर की भी व्यवस्था है. इसके अलावा फैशन एवं ब्यूटी में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग भी दी जायेगी.