छज्जे गिरने से घायल हुए मजदूर की मौत

– दुकान की मरम्मत व मुआवजे की मांग को लेकर आशियाना मोड़ के पास हंगामा व जामसंवाददाता, पटना आशियाना मोड़ के पास मकान का छज्जा गिरने से घायल चल रहे मजूदर गोपी मांझी की गुरुवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद उसके घरवाले तथा महादलितों परिवार के लोगों ने आशियाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 10:05 PM

– दुकान की मरम्मत व मुआवजे की मांग को लेकर आशियाना मोड़ के पास हंगामा व जामसंवाददाता, पटना आशियाना मोड़ के पास मकान का छज्जा गिरने से घायल चल रहे मजूदर गोपी मांझी की गुरुवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद उसके घरवाले तथा महादलितों परिवार के लोगों ने आशियाना मोड़ पर मेन सड़क को जाम कर दिया. वहां लोगों ने जम कर हंगामा किये और टायर जलाये. इस दौरान दोपहर दो बजे से तीन बजे तक बेली रोड जाम हो गया. उनकी मांग थी कि मृतक के घर की मरम्मत करायी जाये और उसे मुआवजा दिया जाये. बाद में सीओ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन देकर एक घंटे बाद जाम समाप्त कराया. गौरतलब है कि 17 अप्रैल को आशियाना मोड़ के पास महादलित बस्ती में रहनेवाले मजदूर गोपी मांझी के मकान का छज्जा गिर गया था. इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गया था. गुरुवार को उसकी मौत हो गयी थी. उधर बेली रोड पर जाम की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सचिवालय सहित कुछ अन्य थानों की फोर्स बुला ली गयी. सीओ के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version