राजद ने मनाया विजयोत्सव समारोह

संवाददाता,पटनाराजद ने बाबू वीर कुंवर सिंह जी का विजयोत्सव समारोह प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में मनाया. डॉ पूर्वे ने कहा कि बाबू वीर कु ंवर सिंह को याद कर हम अपने पूर्वजों की कुर्बानी को याद करते हैं. देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने अपनी जान की बाजी लगायी उसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 11:05 PM

संवाददाता,पटनाराजद ने बाबू वीर कुंवर सिंह जी का विजयोत्सव समारोह प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में मनाया. डॉ पूर्वे ने कहा कि बाबू वीर कु ंवर सिंह को याद कर हम अपने पूर्वजों की कुर्बानी को याद करते हैं. देश की आजादी के लिए जिन लोगों ने अपनी जान की बाजी लगायी उसमें एक बड़ा नाम उनका है. वे 1857 की आजादी की प्रथम लड़ाई के नायक थे. समारोह में प्रधान महासचिव मंुद्रिका सिंह यादव , शोभा प्रकाश कुशवाहा, प्रवक्ता मनीष यादव, एजाज अहमद, भाई सनोज यादव, मनोज सिंह, बबन यादव, संटू यादव, अबदुल बाकी सज्ज्न, भाई अरुण, डॅ पे्रम गुप्ता, देवकिशुन ठाकुर, मदन शर्मा, सत्येंद्र पासवान, डॉ कुमार राहुल सिंह, अभय गोस्वामी, संजय यादव, शोभा पासवान, दानी प्रजापति, लखीनारायण प्रसाद चंद्रवंशी, प्रो सत्येंद्र प्रसाद यादव, रामश्रेष्ठ दीवाना, डॉ संजय बाल्मिकी, हरेराम रजवार, प्रभात रंजन, पप्पू श्रीवास्तव, निर्भय अंबेदकर, शिव शंकर यादव, श्रीमती मिनाक्षी कुमारी, राम यत्न यादव, उपेंद्र पासवान, रामगोविंद, विनय बिहारी तथा प्रदेश कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्घांजलि दी. संगोष्ठी के अंत में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे के छोटे भाई अवकाश प्राप्त कार्यपालक अभियंता श्याम चंद्र पूर्वे के असामयिक निधन पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्घांजलि दी.

Next Article

Exit mobile version