पानी संकट के लिए भाजपा का प्रदर्शन हास्यास्पद : जदयू
पटना .जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने कहा कि पानी संकट के लिए भाजपा का प्रदर्शन हास्यास्पद है. पटना शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 25 सालों से लगातार भाजपा का कब्जा रहा है. इस बीच आठ सालों तक लगातार शहरी विकास मंत्री भाजपा के प्रतिनिधि रहे हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा का प्रदर्शन […]
पटना .जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने कहा कि पानी संकट के लिए भाजपा का प्रदर्शन हास्यास्पद है. पटना शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 25 सालों से लगातार भाजपा का कब्जा रहा है. इस बीच आठ सालों तक लगातार शहरी विकास मंत्री भाजपा के प्रतिनिधि रहे हैं. ऐसी स्थिति में भाजपा का प्रदर्शन नौटंकी के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी जन समस्या के प्रति गंभीर नहीं रहती है. पटना शहर की पानी की किल्लत भाजपा के जन प्रतिनिधियों की नाकामियों को द्योतक है. राज्य सरकार इस संकट के समाधान के लिए कदम बढ़ा चुकी है, तब उन्हें पानी संकट की याद आ रही है.