रेल एजीएम को दी गयी विदाई
पटना. पूर्व मध्य रेलवे में बतौर अपर महाप्रबंधक के पद पर काम कर रहे दीपक दवे का ट्रांसफर जयपुर हो गया है. स्थानांतरण होने के बाद पूमरे के महाप्रबंधक एके मित्तल की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अवसर पर जीएम मित्तल ने कहा कि दीपक दवे भारतीय रेल यातायात सेवा से जुड़े […]
पटना. पूर्व मध्य रेलवे में बतौर अपर महाप्रबंधक के पद पर काम कर रहे दीपक दवे का ट्रांसफर जयपुर हो गया है. स्थानांतरण होने के बाद पूमरे के महाप्रबंधक एके मित्तल की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अवसर पर जीएम मित्तल ने कहा कि दीपक दवे भारतीय रेल यातायात सेवा से जुड़े एक ख्याति प्राप्त अधिकारी हैं. साधारण जीवन शैली में विश्वास रखनेवाले दवे ने पूमरे में सुधार के दिशा-निर्देश में काफी महत्वपूर्ण कार्य किया है. वहीं जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि दीपक दवे वाणिज्य प्रबंधक व अपर प्रबंधक सहित जोन के कई पदों पर काम कर चुके हैं.