वार्ड 22 में बनी राशनिंग कमेटी
पटना . नगर निगम के वार्ड 22 में पार्र्षद संजीव कुमार ने राशनिंग कमेटी का गठन किया है. कमेटी वार्र्ड के सभी नौ मुहल्लों में राशन के मुद्दों का समाधान करेगी. पार्षद ने बताया कि कमेटी की पहली बैठक शुक्रवार को एएन कॉलेज के समीप रोटी रेस्टोरेंट के पास स्थित कार्यालय में होगी. इसमें सभी […]
पटना . नगर निगम के वार्ड 22 में पार्र्षद संजीव कुमार ने राशनिंग कमेटी का गठन किया है. कमेटी वार्र्ड के सभी नौ मुहल्लों में राशन के मुद्दों का समाधान करेगी. पार्षद ने बताया कि कमेटी की पहली बैठक शुक्रवार को एएन कॉलेज के समीप रोटी रेस्टोरेंट के पास स्थित कार्यालय में होगी. इसमें सभी डीलर व राशनिंग पदाधिकारी के साथ निकटतम प्रतिद्वंद्वी भी शामिल होंगे.