विजयोत्सव के रूप में मनी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती
संवाददाता,पटना राजपूत महासभा ने पाटलिपुत्र थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन डॉ जाकिर हुसैन इंस्टीच्युट के निदेशक उत्तम कुमार सिंह ने किया. मौके पर मनोरंजन प्रसाद सिंह, रंजन कुमार सिंह एवं समीर कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बिहारवासी चाह कर भी उनके योगदान को नहीं भूल सकते. नेताओं […]
संवाददाता,पटना राजपूत महासभा ने पाटलिपुत्र थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन डॉ जाकिर हुसैन इंस्टीच्युट के निदेशक उत्तम कुमार सिंह ने किया. मौके पर मनोरंजन प्रसाद सिंह, रंजन कुमार सिंह एवं समीर कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बिहारवासी चाह कर भी उनके योगदान को नहीं भूल सकते. नेताओं ने पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में सरकार से भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने व वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क का निर्माण कराने की मांग की. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव अजय कुमार ने वीर कुंवर सिंह की स्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की मांग की. चंद्रशेखर समाजवादी विचार मंच के कार्यालय में उनकी जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनी.