बरात निकलने से पूर्व ही दूल्हा गिरफ्तार

बखरी(नगर). पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी के लिए तैयार युवक को बरात निकलने से पूर्व पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शादी की सारी तैयारियां धरी रह गयीं. घटना थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार, प्राणपुर निवासी कैलाश राय के पुत्र छोटे राय की शादी शाहपुर समस्तीपुर में हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 12:07 AM

बखरी(नगर). पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी के लिए तैयार युवक को बरात निकलने से पूर्व पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शादी की सारी तैयारियां धरी रह गयीं. घटना थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार, प्राणपुर निवासी कैलाश राय के पुत्र छोटे राय की शादी शाहपुर समस्तीपुर में हुई थी. इधर, युवक ने दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी. उसने साहेबपुरकमाल के चौकी गांव में दूसरी शादी तय कर ली थी. गुरुवार को शादी की तिथि निर्धारित थी. लड़के के गांव में पूरे रस्म-रिवाज के साथ बरात जाने की तैयारी चल रही थी. इस बात की खबर छोटे की पत्नी को लग गयी. आनन-फानन में पत्नी ने बखरी थाने में पहुंच कर पति के खिलाफ शिकायत करते हुए शादी रुकवाने की गुहार लगायी. दारोगा बबलू पंडित के नेतृत्व में पुलिस ने प्राणपुर गांव में पहुंच कर दूल्हे राजा को हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version