22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलजारबाग स्टेशन पर दुकानदारों का हंगामा

पटना सिटी. गुलजारबाग स्टेशन परिसर में होटल व चाय- नाश्ते की दुकान चलानेवाले दुकानदारों ने गुरुवार को हंगामा किया. दुकानदारों का आरोप था कि दुकान हटाने के लिए रेल पुलिस के प्रभारी व मुंशी ने सामानों को फेंक दिया, जिससे चावल बनाने के लिए गरम किये जा रहे पानी के छींटे से दुकानदार चाचा व […]

पटना सिटी. गुलजारबाग स्टेशन परिसर में होटल व चाय- नाश्ते की दुकान चलानेवाले दुकानदारों ने गुरुवार को हंगामा किया. दुकानदारों का आरोप था कि दुकान हटाने के लिए रेल पुलिस के प्रभारी व मुंशी ने सामानों को फेंक दिया, जिससे चावल बनाने के लिए गरम किये जा रहे पानी के छींटे से दुकानदार चाचा व भतीजा जख्मी हो गये. इसी बात से नाराज होकर दुकानदारों ने हंगामा किया. हालांकि , थानाध्यक्ष ने आरोप को निराधार बताया. इसी बीच राजेंद्र नगर जीआरपी प्रभारी अजय कुमार भी मामले की जांच के लिए स्टेशन पहुंचे.

थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि तीन- चार दिन पहले स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार के बाहर सड़क से सटे नाश्ते की दुकान ठेले पर चलाती थी, उसी ठेले से पिकअप वैन टकरा गयी. इस कारण गरम तेल से भरी कड़ाही सड़क पर गिर गयी थी. इसके बाद दुकानदार को दुकान अंदर करने के लिए कहा गया, तो वह नहीं माना. ऐसे में कोई हादसा नहीं हो इसलिएउसके द्वारा लगायीगयी बेंच को उठा कर थाना परिसर में रख दिया. दुकान हटाये बगैर बेंच के नहीं लौटाने पर दुकानदारों ने गुरुवार को हंगामा .

चाचा-भतीजा जख्मी : दुकानदारों का कहना था कि स्टेशन परिसर में संचालित दुकानों को बंद कराने के लिए थानाध्यक्ष व मुंशी शैलेंद्र कुमार पहुंचे थे. इन लोगों ने दुकानदारों के सामानों को फेंक दिया. इससे चावल बनाने के लिए गरम किये जा रहे पानी का छींटा पड़ने से विनोद चौधरी के पुत्र पांच वर्षीय गौरव व चाचा सुधीर कुमार चौधरी (25 वर्ष ) जख्मी हो गये. इधर, स्टेशन उपप्रबंधक बिंदु कुमार व थानाध्यक्ष आरबी सिंह के बीच भी झड़प हुई. स्टेशन उपप्रबंधक ने बताया कि जब वे मामले की जानकारी लेने पहुंचे, तो थानाध्यक्ष उनसे ही उलझ गये. उन्होंने जब स्टेशन प्रबंधक का मेमो दिया, तो मेमो लेने से भी इनकार कर दिया, जबकि थानाध्यक्ष का कहना है कि उपस्टेशन प्रबंधक जब्त बेंच को लौटने का दबाव बना रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें