चोरी के समय रिटायर अधिकारी बैकुंठपति प्रसाद सिन्हा और उनके दोनों बेटे भी अपने अपने कमरे में सो रहे थे.
गुरु वार की सुबह चार बजे के करीब राहुल दरभंगा जाने के लिए घर से निकलनेवाले थे कि उन्होंने पूजा घर का ग्रिल और शीशा टूटा देखा. इसके बाद जब वे पूजा घर में गये, तो अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमें रखे दस लाख के जेवरात, डेढ़ लाख रु पये व अन्य सामान गायब थे . राहुल ने अपने घरवालों को जगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. कमरे में रखा बॉक्स भी गायब था, जो बाद में घर से थोड़ी ही दूर पर फेंका मिला. राहुल के भाई अश्विनी के मुताबिक उनकी मां को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही थी. जीवन बीमा की मैच्युरिटी पूरी हो गयी थी, जिसके कागजात, सार्टिफिकेट अदि भी चोर ले गये.