रिलायंस अधिकारी के घर चोरी, डेढ़ लाख कैश और 10 लाख के गहने पर किया हाथ साफ
फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ की मित्रमंडल कॉलोनी में बुधवार की देर रात चोरों ने दरभंगा में पदस्थापित रिलायंस लाइव के सीनियर ब्रांच मैनेजर राहुल रोशन के घर को निशाना बनाया. पूजा घर की खिड़की का शीशा और ग्रिल कटर से काट कर मकान के अंदर घुस चोरों ने अलमीरा व बॉक्स में रखे 10 लाख के गहने, […]
फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ की मित्रमंडल कॉलोनी में बुधवार की देर रात चोरों ने दरभंगा में पदस्थापित रिलायंस लाइव के सीनियर ब्रांच मैनेजर राहुल रोशन के घर को निशाना बनाया. पूजा घर की खिड़की का शीशा और ग्रिल कटर से काट कर मकान के अंदर घुस चोरों ने अलमीरा व बॉक्स में रखे 10 लाख के गहने, डेढ़ लाख नकद, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी व अन्य दस्तावेज भी चुरा लिये.
चोरी के समय रिटायर अधिकारी बैकुंठपति प्रसाद सिन्हा और उनके दोनों बेटे भी अपने अपने कमरे में सो रहे थे.
दरभंगा में पदस्थापित राहुल रोशन अपने परिवार के साथ मित्र मंडल कॉलोनी में रहते हैं. उनके पिता बैकुंठपति प्रसाद सिन्हा सिविल सप्लाइ डिपार्टमेंट के रिटायर अधिकारी हैं . एक भाई अश्विनी इंजीनियर है .
गुरु वार की सुबह चार बजे के करीब राहुल दरभंगा जाने के लिए घर से निकलनेवाले थे कि उन्होंने पूजा घर का ग्रिल और शीशा टूटा देखा. इसके बाद जब वे पूजा घर में गये, तो अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमें रखे दस लाख के जेवरात, डेढ़ लाख रु पये व अन्य सामान गायब थे . राहुल ने अपने घरवालों को जगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. कमरे में रखा बॉक्स भी गायब था, जो बाद में घर से थोड़ी ही दूर पर फेंका मिला. राहुल के भाई अश्विनी के मुताबिक उनकी मां को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही थी. जीवन बीमा की मैच्युरिटी पूरी हो गयी थी, जिसके कागजात, सार्टिफिकेट अदि भी चोर ले गये.
पिता बैकुंठपति प्रसाद सिन्हा ने बताया कि बेटी नूतन ने कल ही लॉकर से गहने लाकर घर में रखे थे उसे अपने पति के भांजे की शादी में जाना था . थानेदार ने बताया कि चोरी की घटना का पता चलते ही पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड मंगवाकर चोरों का पता लगाने में जुट गयी है .