मंत्री जी सुनिए, एसी बंद व पेसमेकर लगाने में दलाली

पटना: सर, वार्ड का सारा एसी बंद पड़ा है. इसको लेकर शिकायत करते हैं, तो हमारी बात कोई नहीं सुनता है. सर, मेरे मरीज को पेस मेकर लगाना है और संस्थान में पैसा जमा कराने के बाद भी मुङो दौड़ाया जाता है और इसके लिए बिचौलिये हैं, जो मरीज के परिजनों को परेशान करते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:25 AM
पटना: सर, वार्ड का सारा एसी बंद पड़ा है. इसको लेकर शिकायत करते हैं, तो हमारी बात कोई नहीं सुनता है. सर, मेरे मरीज को पेस मेकर लगाना है और संस्थान में पैसा जमा कराने के बाद भी मुङो दौड़ाया जाता है और इसके लिए बिचौलिये हैं, जो मरीज के परिजनों को परेशान करते हैं.

ये शिकायतें मरीजों के परिजनों ने आइजीआइसी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह से कीं. स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही परिजन अपनी शिकायत लेकर उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन उनको निदेशक के कक्ष में जाने नहीं दिया गया. इस बीच एक-दो लोग किसी तरह वहां पहुंच कर डॉक्टर व वहां की व्यवस्था को लेकर मंत्री से से शिकायत की. परिजनों की बातें सुनने के बाद श्री सिंह ने सभी को आश्वासन दिया कि संस्थान की कमियों को दूर करने के लिए हम यहां आये हैं और जल्द ही उसे दूर कर लिया जायेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने परिजनों की शिकायत सुनने के बाद निदेशक से जब पूछा, तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में भीड़ अधिक हैं और ऐसे में जो आगे होते हैं, उनका नंबर पहले आता हैं. पेसमेकर में दलाली की बात गलत है. मरीज जब भरती होता है, तो उसका इलाज उसकी हालत को देख कर किया जाता हैं. कुछ मरीजों को कम कीमत का पेस मेकर लगाने पर काम चलता है, लेकिन कुछ को अधिक दाम का पेस मेकर लगाना अनिवार्य होता है.

Next Article

Exit mobile version