आज से शुरू होगा अखिल भारतीय हिंदी कथा समारोह

लाइफ रिपोर्टर. पटनाकला-संस्कृति विभाग द्वारा 25 से 27 अप्रैल तक तारामंडल सभागार में अखिल भारतीय हिंदी कथा समारोह आयोजित किया जा रहा है. तीन दिवसीय कथा समारोह बिहार के कालजयी कथाकारों फणिश्वरनाथ रेणु, राम वृक्ष बेनीपुरी और राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह को समर्पित है. हिंदी कथा समारोह में कनुप्रिया द्वारा ‘दूब-धान’ का एवं विभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:04 PM

लाइफ रिपोर्टर. पटनाकला-संस्कृति विभाग द्वारा 25 से 27 अप्रैल तक तारामंडल सभागार में अखिल भारतीय हिंदी कथा समारोह आयोजित किया जा रहा है. तीन दिवसीय कथा समारोह बिहार के कालजयी कथाकारों फणिश्वरनाथ रेणु, राम वृक्ष बेनीपुरी और राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह को समर्पित है. हिंदी कथा समारोह में कनुप्रिया द्वारा ‘दूब-धान’ का एवं विभा रानी द्वारा ‘नौरंगी नटिनी’ का कथा मंचन भी होगा. इसमें देशभर के 18 कथाकार, सात समीक्षक, दो कथा मंचक और सात संचालक शिरकत करेंगे. पहले दिन यानी 25 अप्रैल को फणीश्वर नाथ रेणु सत्र होगा. इसमें कथाकार गोविंद मिश्र का कथा पाठ शाम 5.15 से 6.15 बजे तक होगा. इसके बाद कनुप्रिया द्वारा ‘दूबधान’ की प्रस्तुति दी जायेगी. इसकी लेखिका उषा किरण खान हैं.

Next Article

Exit mobile version