भोरे में तूफान से भारी तबाही
भोरे (गोपालगंज). देर शाम भोरे में आये तूफान से भारी तबाही मची. तूफान से कई कच्चे मकान जहां ध्वस्त हो गये, वहीं इस घटना में कई लोगों के गायब होने की सूचना है. जगह-जगह पेड़ गिर गये हैं. विद्युत व्यवस्था बाधित है. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज रेफर अस्पताल […]
भोरे (गोपालगंज). देर शाम भोरे में आये तूफान से भारी तबाही मची. तूफान से कई कच्चे मकान जहां ध्वस्त हो गये, वहीं इस घटना में कई लोगों के गायब होने की सूचना है. जगह-जगह पेड़ गिर गये हैं. विद्युत व्यवस्था बाधित है. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज रेफर अस्पताल में चल रहा है. तूफान यूपी की तरफ से आया. साढ़े सात बजे के आसपास बहुत तेज आंधी उठी. थोड़ी ही देर बाद मूसलधार बारिश होने लगी. इससे भारी जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. फसलों को भी व्यापक क्षति पहंुची है.