14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैक मूल्यांकन की तैयारी में टीपीएस कॉलेज

संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय के टीपीएस कॉलेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. आगामी जुलाई माह में नैक टीम का दौरा संभावित है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नैक मान्यता की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. पिछले साल 15 सितंबर को नैक के […]

संवाददाता, पटना मगध विश्वविद्यालय के टीपीएस कॉलेज में नैक मूल्यांकन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. आगामी जुलाई माह में नैक टीम का दौरा संभावित है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नैक मान्यता की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. पिछले साल 15 सितंबर को नैक के समक्ष एलओआई प्रस्तुत किया गया. 17 सितम्बर को नैक के द्वारा ट्रैक आइडी कॉलेज को प्रदान किया गया. 17 अक्टूबर को कॉलेज ने आईइक्यूए नैक कार्यालय बेंगलुरु में जमा किया. समय सीमा के भीतर 12 मार्च को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट कॉलेज के वेबसाइट पर डाल दिया गया. नैक समन्यवयक प्रो एसएस प्रसाद ने बताया कि नैक को लेकर कॉलेज में तैयारी चल रह ीहै. पूरे कॉलेज को दुरूस्त व सुव्यस्थित किया जा रहा है. पूरे कॉलेज को कंप्यूटीकरण और वाइफाई करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही कॉलेज लाइब्रेरी में नव निर्मित रीडिंग रूम एवं अन्य भवनों का उद्घाटन कुलपति प्रो मो इश्तियाक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें