आतंकियों व माओवादियों से पूछताछ के लिए बनायी गयी विशेष टीम

– पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने पर एसएसपी ने गठित की टीम – सिटी एसपी (पश्चिमी) को बनाया गया नोडल पदाधिकारी संवाददाता, पटनाआतंकियों व माओवादियों के पकड़े जाने के बाद उनसे पूछताछ करने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. इस टीम में पटना पुलिस के पदाधिकारी के साथ ही सीआइडी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

– पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने पर एसएसपी ने गठित की टीम – सिटी एसपी (पश्चिमी) को बनाया गया नोडल पदाधिकारी संवाददाता, पटनाआतंकियों व माओवादियों के पकड़े जाने के बाद उनसे पूछताछ करने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. इस टीम में पटना पुलिस के पदाधिकारी के साथ ही सीआइडी, आइबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ के भी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. अगर कोई आतंकी या माओवादी पकड़ा जाता है, तो तमाम विभागों के पदाधिकारी उन लोगों से पूछताछ करेंगे और उसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को देंगे. इस टीम का नोडल पदाधिकारी सिटी एसपी (पश्चिमी) राजीव मिश्रा व सचिव एएसपी अभियान अनुपम कुमार को बनाया गया है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि टीम का गठन कर दिया गया है. सभी पदाधिकारी इन लोगों से पूछताछ करेंगे, तो उन आतंकियों या माओवादियों के संबंध में और भी जानकारी हासिल हो पायेगी और अनुसंधान व उन लोगों से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा सकेगी.

Next Article

Exit mobile version