लालू के कारकेड रुकने के मामले में एएसआइ सस्पेंड
– बहादुरपुर आरओबी पर थी एएसआइ की तैनाती, ड्यूटी से थे नदारदसंवाददाता, पटना21 अप्रैल को बहादुरपुर आरओबी पर थोड़ी देर के लिए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद का कारकेड रूकने के मामले में वहां तैनात एएसआइ मुरारी राय को सस्पेंड कर दिया गया है. उनका कारकेड बहादुरपुर आरओबी से गुजर रहा था, इसी बीच किसी […]
– बहादुरपुर आरओबी पर थी एएसआइ की तैनाती, ड्यूटी से थे नदारदसंवाददाता, पटना21 अप्रैल को बहादुरपुर आरओबी पर थोड़ी देर के लिए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद का कारकेड रूकने के मामले में वहां तैनात एएसआइ मुरारी राय को सस्पेंड कर दिया गया है. उनका कारकेड बहादुरपुर आरओबी से गुजर रहा था, इसी बीच किसी कारण से उनके कारकेड को रुकना पड़ा था. वहां मुरारी राय की तैनाती थी. उनसे जब पूछताछ की गयी और जांच करायी गयी तो पता चला कि वे अपने घर चले गये थे. इसके बाद ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने शुक्रवार को जांचोपरांत सस्पेंड कर दिया. उधर ट्रैफिक एसपी ने एग्जिबिशन रोड-भट्टाचार्या मोड़ पर तैनात दो सिपाहियों जितेंद्र कुमार व संजय कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि 23 अप्रैल को उक्त जगह पर जाम लगा हुआ था. वहीं दोनों जवान केबिन के अंदर बैठे थे. ट्रैफिक एसपी जांच करने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने दोनों को समझाया और जाम को हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद फिर कुछ देर के बाद ट्रैफिक एसपी वहां पहुंचे, तो पाया कि दोनों फिर से केबिन में ही बैठे हैं. इसके बाद दोनों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया.