बंद हेलियस भवन के अंदर घुसे तीन युवक, चोरी का आरोप लगा लोगों ने पीटा

पटना. कोतवाली थाने के चिरैयाटांड़ पुल के समीप काफी दिनों से बंद पड़े हेलियस भवन के अंदर तीन युवक घुस गये. लोगों ने उन्हें देख लिया और चोरी करने का आरोप लगाते हुए तीनों की जम कर पिटाई कर दी. लोगों के पीटने के कारण तीनों ही जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 10:05 PM

पटना. कोतवाली थाने के चिरैयाटांड़ पुल के समीप काफी दिनों से बंद पड़े हेलियस भवन के अंदर तीन युवक घुस गये. लोगों ने उन्हें देख लिया और चोरी करने का आरोप लगाते हुए तीनों की जम कर पिटाई कर दी. लोगों के पीटने के कारण तीनों ही जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची व तीनों को किसी तरह से भीड़ के चंगुल से निकाला और अपने साथ उसे लेकर अस्पताल पहुंची. उन तीनों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इधर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी थी, जिसको समझाने में भी पुलिस के पसीने छूट गये. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने तीनों को पकड़े जाने की पुष्टि की और बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version