आप भी हिस्सा बनें राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का
पटना. बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल एवं उपाध्यक्ष मिलन दास ने शुक्रवार को बताया कि बिहार ललित कला अकादमी पहली बार राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है. इस प्रदर्शनी में बिहार के चाक्षुष कला की निम्नवत विधाएं पेंटिंग लोककला, ड्राइंग, मूर्तिकला, फोटोग्राफी एवं ग्राफिक की कलाकृतियों को प्रदर्शित […]
पटना. बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल एवं उपाध्यक्ष मिलन दास ने शुक्रवार को बताया कि बिहार ललित कला अकादमी पहली बार राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है. इस प्रदर्शनी में बिहार के चाक्षुष कला की निम्नवत विधाएं पेंटिंग लोककला, ड्राइंग, मूर्तिकला, फोटोग्राफी एवं ग्राफिक की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें पेंटिंग से तीन, लोककला से एक, ड्राइंग से एक, मूर्तिकला से दो, फोटोग्राफी से दो, ग्राफिक से एक कुल 10 पुरस्कार दिये जायेंगे. कुल 25000 रुपये की राशि प्रति पुरस्कार दी जायेगी. इस प्रदर्शनी का आयोजन बिहार ललित कला अकादमी की कला दीर्घा में किया जायेगा. प्रदर्शनी में बिहार के ऐसे कलाकार भी भाग ले सकते हैं, जो बिहार से बाहर रह रहे हैं. इस प्रदर्शनी की निर्देशिका 28 अप्रैल 2015 से बिहार ललित कला अकादमी के कार्यालय में कार्य दिवस को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं. निर्देशिका जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2015 है.