जालसाज को खोजने पटना पहुंची पंजाब पुलिस
संवाददाता, पटना पंजाब में जालसाजी कर हजारों रुपयों का गबन करने के मामले में फरार आरोपित को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस शुक्रवार को पटना पहुंची. आरोपित श्याम कुमार ने अपना पता जक्कनपुर थाना के बंगाली टोला इलाके का दिया था. पुलिस की टीम वहां पहुंची तो जानकारी मिली कि इस नाम का कोई भी […]
संवाददाता, पटना पंजाब में जालसाजी कर हजारों रुपयों का गबन करने के मामले में फरार आरोपित को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस शुक्रवार को पटना पहुंची. आरोपित श्याम कुमार ने अपना पता जक्कनपुर थाना के बंगाली टोला इलाके का दिया था. पुलिस की टीम वहां पहुंची तो जानकारी मिली कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं रहता है. इसके बाद पंजाब पुलिस वापस लौट गयी. सूत्रों के अनुसार जालसाजी के मामले में श्याम पकड़ा गया था और उसने वहां के न्यायालय में फर्जी पता देकर जमानत ले लिया था. लेकिन इसके बाद वह फिर से न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम उसे खोजने के लिए पटना के जक्कनपुर थाना पहुंची.