देर रात तेज आंधी, बिजली आपूर्ति हुई प्रभावित
संवाददाता, पटनाशुक्रवार की देर रात पटना शहर में भी तेज आंधी देखने को मिली. इसके चलते आंशिक रूप से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई. अचानक आयी इस आंधी के चलते कई जगह सड़कों पर अफरा-तफरी मच गयी और दुकानों के बाहर टंगे सामान अचानक उड़ गये. इसी तरह एहतियातन कई मुहल्लों में सब स्टेशनों से […]
संवाददाता, पटनाशुक्रवार की देर रात पटना शहर में भी तेज आंधी देखने को मिली. इसके चलते आंशिक रूप से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई. अचानक आयी इस आंधी के चलते कई जगह सड़कों पर अफरा-तफरी मच गयी और दुकानों के बाहर टंगे सामान अचानक उड़ गये. इसी तरह एहतियातन कई मुहल्लों में सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. मगर, तेज हवा थमने पर आपूर्ति फिर बहाल कर दी गयी है. खुली सड़कों पर पेड़ व उसकी टहनियों के बिजली तारों पर टूट कर गिरने से देर तक बिजली आपूर्ति बाधित रहा. सब स्टेशन व फ्यूज कॉल सेंटरों में भी तार की मरम्मत व वोल्टेज की शिकायत को लेकर फोन घनघनाते रहे. बेली रोड में कहीं-कहीं पर डालियां टूट कर गिरी.