विवाहिता की हत्या का आरोप लगा बहन ने किया हंगामा, बहनोई से हुई पूछताछ
पटना : विवाहित बहन अमिता की मौत होने व उसे दफनाने की खबर मिलते ही उसके पति प्रभात कुमार पर हत्या करने की आशंका जताते हुए श्वेता रानी ने हंगामा किया और दीघा पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने जानकारी मिलने पर कुर्जी के पास कब्रिस्तान में दफनाने के लिए ले गये अमिता के शव […]
पटना : विवाहित बहन अमिता की मौत होने व उसे दफनाने की खबर मिलते ही उसके पति प्रभात कुमार पर हत्या करने की आशंका जताते हुए श्वेता रानी ने हंगामा किया और दीघा पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस ने जानकारी मिलने पर कुर्जी के पास कब्रिस्तान में दफनाने के लिए ले गये अमिता के शव को अपने कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में दीघा पुलिस ने जब पति प्रभात से पूछताछ की, तो उसने बताया कि बीमारी होने के कारण अमिता को पीएमसीएच में भरती कराया गया था और उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. उसने इस संबंध में कागजात भी पुलिस को सौंपा. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
श्वेता को अपनी बहन की मृत्यु होने व उसके दफनाने की जानकारी मिली. उसने अमिता के पति पर हत्या किये जाने का अंदेशा जाहिर किया. दीघा थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.