भूकंप पीडितों के आश्रितों को 4 लाख रुपये मिलेगा मुआवजा, 24 घंटे रहे सावधान : नीतीश कुमार

पटना: भूकंप के बाद उपजे हालात का जायजा लेने के साथ ही बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मृतक के परिवारवालों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. उन्‍होंने राज्‍य की जनता से इस संकट की घड़ी का मिलजुलकर सामना करने की सलाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:13 PM

पटना: भूकंप के बाद उपजे हालात का जायजा लेने के साथ ही बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मृतक के परिवारवालों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. उन्‍होंने राज्‍य की जनता से इस संकट की घड़ी का मिलजुलकर सामना करने की सलाह दी. मुख्‍यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप से राज्‍य में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 133 लोग घायल हुए है. मालूम हो कि भूकंप की सूचना मिलने के साथ ही मुख्‍यमंत्री दिल्‍ली से शाम चार बजे पटना पहुंचे और हालात की समीक्षा करने के साथ ही प्रशासन को आवश्‍यक दिशानिर्देश जारी किया.

मुख्‍यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप से सीतामढ़ी में 6, मोतिहारी में 6, पूर्वी चंपारण में 4 व पश्चिमी चंपारण में 1 की मौत हुई है. उन्‍होंने मृतक के परिवार के सदस्‍यों को 4 लाख प्रति व्‍यक्ति प्रति परिवार देने की घोषणा भी की. इसके साथ ही भूकंप से प्रभावित हुए घरों की क्षतिपूर्ति के लिए तत्‍काल मदद की बात भी उन्‍होंने कही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि शाम 3 बजे राज्‍य के मुख्‍य सचिव ने इस संबंध में बैठक की और स्थिति का विश्‍लेषण किया. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भूकंप के संबंध में जानकारी पुलिस को तत्‍काल वायरलेस पर दे दी गई ताकि कोई भी अनहोनी व अफवाह की स्थिति में तत्‍काल काबू पाया जा सके. उन्‍होंने कहा कि अधिकारियों को एलर्ट जारी करने के साथ ही आवश्‍यक निर्देश दे दिए गए. जिससे राहत कार्य में तेजी लायी जा सके.

मुख्‍यमंत्री ने आम जनता से ऐसे वक्‍त में एहतियात बरतने के साथ ही‍ हिम्‍मत से काम लेने की सलाह दी. उन्‍होंने कहा कि भयभीत होने की बजाय जागरूक होने की जरूरत हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि अधिकारियों को 24 घंटे एलर्ट रहने का निर्देश दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version