पीयू में अब नहीं जमा होंगे नेट जेआरएफ के फॉर्म
– सेंटर का निर्धारण भी सीबीएसई ही करेगी – सेंटर के लिए देने होंगे चार ऑप्शन संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में अब नेट-जेआरएफ के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा नहीं होगी और ना ही अब उसको परीक्षा के कॉर्डिनेशन का ही काम करना होगा. क्योंकि सीबीएसई के द्वारा जून में होने वाली परीक्षा […]
– सेंटर का निर्धारण भी सीबीएसई ही करेगी – सेंटर के लिए देने होंगे चार ऑप्शन संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में अब नेट-जेआरएफ के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा नहीं होगी और ना ही अब उसको परीक्षा के कॉर्डिनेशन का ही काम करना होगा. क्योंकि सीबीएसई के द्वारा जून में होने वाली परीक्षा का सारा भार उठाया जायेगा. इसके तहत अब सेंटर का निर्धारण और पूरा कॉर्डिनेशन भी सीबीएसई स्वयं करेगी. पिछले वर्ष दिसंबर की परीक्षा में सीबीएसई के कॉर्डिनेशन के बाद भी विवि के द्वारा भी कॉर्डिनेशन किया गया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. एग्जाम सेंटर के लिए छात्रों को अब चार ऑप्शन देने होंगे. चारों ऑप्शन में चार शहरों के नाम होंगे और सीबीएसई के द्वारा उन चारों में से कोई भी शहर में सेंटर दिया जा सकता है. अब पटना में ही सेंटर हो ऐसा कोई तय नहीं है. इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए इस बार पेमेंट के लिए भी ऑप्शन दिया गया है. अब ई-चालान और डेबिट कार्ड से भी भुगतान किया जा सकता है. एग्जाम फीस में भी कुछ बढ़ोतरी की गई है. आवेदनकर्ता प्रिंट आउट तो लेंगे लेकिन वह अपने पास उसे प्रुफ के तौर पर सुरक्षित रखेंगे. पीयू के विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि विवि पर यह भार हट गया है और इसका प्रस्ताव भी कई बार पीयू के द्वारा यूजीसी को भेजा जाता रहा था कि विवि को कॉडिनेशन से मुक्त किया जाये या फिर बिहार में दूसरे यूनिवर्सिटी को भी यह भार दिया जाये. उन्होंने कहा कि यहां पहले से काफी काम है, खासकर विकास कार्यालय में काफी काम होते हैं और उन कामों के साथ परीक्षा का आयोजन कराना काफी मुश्किल होता था.