profilePicture

पीएमसीएच. इमरजेंसी छोड़ कर भागे मरीज, परिजन व डॉक्टर

संवाददाता,पटनाभूकंप का प्रभाव पीएमसीएच इमरजेंसी समेत सभी वार्डों में भी दिखा. दोपहर में पहला झटका आते ही परिजन, डॉक्टर व नर्स भी बाहर आ आये. दोबारा झटका आने पर कई परिजन ने अपने मरीज को बाहर निकाल लिया, जो मरीज खुद चल कर निकलने में सक्षम नहीं थे. उन्हें सहारे के जरिये बाहर निकाला गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 9:05 PM

संवाददाता,पटनाभूकंप का प्रभाव पीएमसीएच इमरजेंसी समेत सभी वार्डों में भी दिखा. दोपहर में पहला झटका आते ही परिजन, डॉक्टर व नर्स भी बाहर आ आये. दोबारा झटका आने पर कई परिजन ने अपने मरीज को बाहर निकाल लिया, जो मरीज खुद चल कर निकलने में सक्षम नहीं थे. उन्हें सहारे के जरिये बाहर निकाला गया. भूकंप के झटके को लेकर इमरजेंसी के बाहर तनावपूर्ण स्थिति रही. लगातार आ रहे झटकों के कारण कोई भी डॉक्टर या नर्स इमरजेंसी में लौटने को तैयार नहीं थे.झटकों के बीच ऑपरेशन . भूकंप के झटकों के बीच ही राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के ओटी नंबर दो में एक मरीज के वेरिकोन वेन का ऑपरेशन हुआ. सर्जरी विभाग के सह प्राध्यापक डॉ आइएस ठाकुर के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ऑपरेशन की तैयारी कर ही रही थी कि पहली बार झटका महसूस हुआ. उस वक्त मरीज को बेहोश किया जा चुका था. सर्जरी के दौरान ही लगातार कई झटके लगे,लेकिन इसकी परवाह नहीं करते हुए डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन में डॉ आलोक व एनेस्थेशिया के डॉ प्रमोद समेत कई पीजी डॉक्टर व सिस्टर मौजूद थे.इएनटी ओटी के पिलर में आया क्रैक . ऑपरेशन के बीच ही भूकंप के कारण इएनटी के ओटी का पिलर क्रैक कर गया. राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के जीएच वार्ड के पिलर में भी दरार आयी है. इसके पेशेंट रैंप की दीवार का प्लास्टर भी क्रैक कर गया. पीएमसीएच अधिकारियों के मुताबिक फोर्थ ग्रेड के क्वार्टर और अधीक्षक कार्यालय के पुराने भवन में भी भूकंप के झटकों का असर दिखा.

Next Article

Exit mobile version